दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat jodo Yatra concludes: जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा का समापन, खड़गे बोले- नफरत के खिलाफ आवाज उठाने के लिए निकाली गई - rahul gandhi Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का आज 30 जनवरी सोमवार को समापन है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में यात्रा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Etv BhaBharat Jodo Yatra will conclude today (file photo)rat
Etv Bharatभारत जोड़ो यात्रा का आज होगा समापन (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 30, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:00 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा

श्रीनगर:कांग्रेस नेताराहुल गांधी के नेतत्व में निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन हो गया है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी सांसद राहुल गांधी को बधाई दी. भारी बर्फबारी के बीच यहां कार्यक्रम का आयोजन हुआ है.

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,' ये यात्रा चुनाव जीतने या कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए निकाली गई.' इससे पहले समारोह को संबोधित करती हुईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मैं यहां खड़े होकर कह सकता हूं कि देश में जो राजनीति चल रही है, उससे देश का भला नहीं हो सकता. जो राजनीति बांटती और तोड़ती है, वह देश को प्रभावित करती है. तो, एक तरह से, यह एक आध्यात्मिक यात्रा थी. जब मेरा भाई कश्मीर आ रहा था, तो उसने मेरी माँ और मुझे एक संदेश भेजा.

भारत जोड़ो यात्रा का समापन

उसने कहा कि उसे घर जाने का एक अनूठा एहसास है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे हैं. वे आते हैं और आंखों में आंसू लिए उन्हें गले लगाते हैं और उनका दर्द और भावनाएं उनके अपने दिल में प्रवेश कर रही हैं. मेरा भाई कन्याकुमारी से 4-5 महीने पैदल चला. वे जहां भी जाते, लोग उनके लिए निकल पड़ते. क्यों? क्योंकि इस देश में अभी भी देश के लिए, इस भूमि के लिए, इसकी विविधता के लिए एक जुनून है जो सभी भारतीयों के दिलों में बसता है.

इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे. इस मौके पर श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण किया. शेर ए कश्मीर स्टेडियम में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस जनसभा के लिए 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें, कांग्रेस ने आज 23 विपक्षी दलों को आज के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा था, जिसमें से कई दलों ने शामिल होने से दूरी बनाई.

बता दें कि 7 सितम्बर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई ये यात्रा 145 दिनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए करीब 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंची है. यह यात्रा देशभर के 75 जिलों से गुजर चुकी है.

इससे पहले रविवार को ऐतिहासिक लाल चौक पर राहुल गांधी ने तिरंगा फहराया और कहा कि भारत से किया गया वादा पूरा हो गया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लाल चौक पर तिरंगा लहराकर भारत से किया वादा आज पूरा हुआ. नफ़रत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी, भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा.' उन्होंने यात्रा को अपने जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया. यात्रा के संदर्भ में राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. लाखों लोगों से मिला. यात्रा का लक्ष्य भारत को जोड़ने का था, नफरत और हिंसा के खिलाफ यह यात्रा थी. जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है.'

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra : राहुल बोले-यात्रा खत्म नहीं हुई ये तो शुरुआत है

इस यात्रा में सफेद टी-शर्ट पहने राहुल गांधी ने अपनी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ पूर्वाह्न पौने ग्यारह बजे पदयात्रा शुरू की थी. इस दौरान, राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस का झंडा थामे कांग्रेस के हजारों समर्थक भी राहुल और प्रियंका के साथ चलते हुए नजर आए. लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया. सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया.

Last Updated : Jan 30, 2023, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details