नई दिल्ली : गोवा में 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections) महिला के खिलाफ महिला की दिलचस्प लड़ाई का गवाह बनने जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोवा में तृणमूल कांग्रेस की पैठ बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, वहीं कांग्रेस ने राज्य में प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को गोवा में कांग्रेस के अभियान की शुरुआत कर दी है. गोवा में उत्तर प्रदेश का फॉर्मूला लागू करते हुए उन्होंने राज्य के युवा और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया. यहां कांग्रेस महासचिव ने घोषणा की कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
गोवा, जहां भाजपा एक दशक से राज्य पर शासन कर रही है, वहीं टीएमसी अपने राष्ट्रीय पदचिह्न का विस्तार करने पहुंची है. दूसरी तरफ अपने नेताओं के बड़े पैमाने पर पलायन के बीच कांग्रेस प्रमुख दावेदार के पद पर बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो ने इस साल सितंबर में विधायक और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने और बाद में टीएमसी का दामन थाम लिया था. उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. लुइज़िन्हो फलेरियो का टीएमसी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.