कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, खड़गे बोले- बीच पर फोटो सेशन कराते हैं, मणिपुर क्यों नहीं गए? - कांग्रेस पीएम मोदी हमला
Congress attacks PM Modi: कांग्रेस ने आज मोदी सरकार पर हमला बोला. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मणिपुर के लिए समय नहीं है लेकिन बीच पर फोटो सेशन कराते हैं.
नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र में बीजेपी सरकार की आलोचना की. साथ ही पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब हमने संसद में देश से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश की तो सरकार ने हमें बोलने नहीं दिया.
खड़गे ने कहा, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है. हम बहुत बड़ा भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 से शुरू करने का जा रहे हैं. राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा मणिपुर के इंफाल से शुरू होगी और नागालैंड, असम, अरूणाचल प्रदेश होते हुए 15 राज्यों से गुजरेगी और मुंबई में समाप्त होगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'मणिपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन पीएम मोदी या तो समुद्र तट पर गए, फोटो सेशन में तैराकी की, चल रहे मंदिर निर्माण स्थल पर फोटो खिंचवाने गए या केरल और मुंबई गए. वह हर जगह जाते हैं, आप हर जगह उनकी तस्वीरें देख सकते हैं... ठीक वैसे ही जैसे जागने के बाद सबसे पहले भगवान के 'दर्शन' होते हैं. लेकिन यह महान व्यक्ति मणिपुर क्यों नहीं गए?'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हमने संसद में इन मुद्दों को उठाने की कोशिश की लेकिन सरकार ने इसके लिए मौका नहीं दिया. मजे कि बात ये है कि जो सांसद शांति से बैठे थे उन्हें भी निलंबित कर दिया गया. 146 सांसदों को निलंबित किया गया. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. 28 पार्टियां मिलकर इन मुद्दों को संसद में रखना चाहती थी लेकिन इसका मौका नहीं मिला.
पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर गौर नहीं किया. सरकार ने इसपर चिंता व्यक्त नहीं की. इस यात्रा के सहारे हम लोगों को इन सब मुद्दों को बताएंगे. यात्रा में सभी लोग जुड़ेंगे. मजदूरों के लिए इस सरकार में जगह नहीं है. इसलिए हम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से लोगों के बीच जा रहे हैं ताकि हम अपनी बात उनसे कह सकें और समाज के हर वर्ग से मिलकर उनकी बात सुन सकें.