रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. बीते दो महीनों में पीएम ने तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है. दूसरी बार उन्होंने बिासपुर संभाग में रैली की है. शनिवार को बिलासपुर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य की बघेल सरकार पर पीएससी स्कैम, गौठान घोटाला, शराब घोटाला, डीएमएफ फंड में गड़बड़ी और धान खरीदी में केंद्र की भूमिका को नकारने का आरोप लगाया था. पीएम के सभी आरोपों पर कांग्रेस की तरफ से जवाब आया है. सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम ने पीएम के आरोपों पर जबरदस्त पलटवार किया है.
छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे पीएम: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रहे हैं. बीजेपी के लोग दोहरी बात न करें. पीएम ने रेलवे के बारे में कहा कि 6 हजार करोड़ रुपये दिए. सिर्फ कोयला ढुलाने के लिए. जिस दिन पीएम मोदी ने बिलासपुर का दौरा किया. उस दिन भी 30 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हुई. रेलवे के इतिहास में इतनी ट्रेनें नहीं रद्द हुई. जितनी अभी हुई. छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ ये बदला क्यों ले रहे हैं. हम छत्तीसगढ़ के सात लाख लोगों को आवास दे रहे हैं. हमने 2011 के बाद सर्वे कराया. सात लाख आवास 2011 के सर्वे के हिसाब से था. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की मांग की है. हमने जो किश्त जारी किया है. उसमें केंद्र अपना अंश जारी कर दे. पीएम बस्तर दौरे से पहले किश्त जारी कर दे. पीएम जी से आग्रह है कि वह किश्त जारी कर दें. केंद्र सरकार राज्य से भेदभाव कर रही है"
धान खरीदी पर बोला हमला: सीएम बघेल के पीएम मोदी पर पलटवार का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि" केंद्र ने कहा कि 86 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी करने की बात कही थी. अब यह 61 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की बात कर रहे हैं. धान खरीदी पर अलग अलग बात कर रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि एक एक दाना धान खरीदेंगे. जो लिखित आदेश है वह सही है जो बीजेपी के लोग कह रहे हैं. वह सही है. फिर ये कह रहे हैं कि बहुत घोटाला हो रहा है. रमन सिंह की पुराना ऑडियो सुन लें. एक साल कमीशनखोरी बंद कर दें. 30 साल राज करेंगे. पीएससी स्कैम मामले में इनके पास कोई सबूत है तो हमें दें. हम जांच कराएंगे. अब पीएम पीएससी स्कैम पर जांच की बात कह रहे हैं. झीरम पर भी यह जांच करने की बात कहते थे. आज तक जांच नहीं हुई."