दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनता का रुख बदल रहा है, भाजपा की उलटी गिनती शुरू: कांग्रेस - elections by polls

कांग्रेस ने लोकसभा की तीन सीटों और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों के लिए हुए उपचुनावों में कुछ स्थानों पर खुद को मिली सफलता के बाद मंगलवार को कहा कि इन नतीजों से स्पष्ट है कि जनता का रुख बदल रहा है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उलटी गिनती शुरू हुई है.

जनता
जनता

By

Published : Nov 2, 2021, 5:11 PM IST

नई दिल्ली : पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकार त्यागते हुए कृषि से संबंधित तीनों 'काले कानूनों' को वापस लेना चाहिए और पेट्रोल-डीजल-गैस पर 'लूट' बंद करनी चाहिए.

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'लोकसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कुल 3 में से 2 सीटें हार गई. विधानसभा चुनावों में भी जहां कांग्रेस-भाजपा की सीधी टक्कर है, भाजपा हारी है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र इस का सबूत हैं.'

उन्होंने कहा, 'मोदी जी, राजहठ छोड़ें ! तीनों काले क़ानून वापस लें. पेट्रोल-डीज़ल-गैस पर लूट बंद करें. अहंकार त्यागें.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि उपचुनावों के नतीजों से स्पष्ट है कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की लोकप्रियता कम हो रही है और जनता का रुख बदल रहा है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हिमाचल में हम चार सीटों (एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट) पर जीते हैं. लोकसभा क्षेत्र मंडी का परिणाम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अब राष्ट्रीय स्तर चुनाव में भी भाजपा की हार शुरू हो गई है.'

शुक्ला ने कहा, 'यह नतीजा बहुत उत्साहजनक है. मैं समझता हूं कि जनता का रुख बदल रहा है. हमें राजस्थान में जीत मिली है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री के गृह जिले में हम जीते हैं. पश्चिम बंगाल में भाजपा हार गई है. स्पष्ट है कि भाजपा की लोकप्रियता गिर रही है.'

उन्होंने कहा, 'पिछले लोकसभा चुनाव में मंडी में भाजपा को 70 प्रतिशत मत मिले थे. आज कांग्रेस ने वहां जीत दर्ज की है. हिमाचल प्रदेश में अगले साल जब चुनाव होगा, तब वहां परिवर्तन होगा. जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, 'हिमाचल प्रदेश कांग्रेस को उपचुनाव में जीत के लिए हार्दिक बधाई. लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों पर भरोसा जताने के लिए हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं का आभारी हूं.'

उन्होंने यह दावा भी किया, 'हवाओं ने अपनी दिशा बदल दी है, भाजपा के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है.' गौरतलब है कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर भाजपा जीती तथा दादरा और नागर हवेली की लोकसभा सीट शिवसेना के खाते में गई है.

देश में 29 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना मंगलवार को शुरू हुई. इन सीटों के लिए गत 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल के शुरु में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इन उपचुनावों के नतीजों को देश के मूड के रूप में देखा जा रहा है.

पढ़ें :Bypoll Results 2021 LIVE : पश्चिम बंगाल की सभी चार सीटों पर TMC की जीत

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details