नई दिल्ली : पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकार त्यागते हुए कृषि से संबंधित तीनों 'काले कानूनों' को वापस लेना चाहिए और पेट्रोल-डीजल-गैस पर 'लूट' बंद करनी चाहिए.
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'लोकसभा उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कुल 3 में से 2 सीटें हार गई. विधानसभा चुनावों में भी जहां कांग्रेस-भाजपा की सीधी टक्कर है, भाजपा हारी है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र इस का सबूत हैं.'
उन्होंने कहा, 'मोदी जी, राजहठ छोड़ें ! तीनों काले क़ानून वापस लें. पेट्रोल-डीज़ल-गैस पर लूट बंद करें. अहंकार त्यागें.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि उपचुनावों के नतीजों से स्पष्ट है कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की लोकप्रियता कम हो रही है और जनता का रुख बदल रहा है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हिमाचल में हम चार सीटों (एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट) पर जीते हैं. लोकसभा क्षेत्र मंडी का परिणाम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि अब राष्ट्रीय स्तर चुनाव में भी भाजपा की हार शुरू हो गई है.'
शुक्ला ने कहा, 'यह नतीजा बहुत उत्साहजनक है. मैं समझता हूं कि जनता का रुख बदल रहा है. हमें राजस्थान में जीत मिली है. कर्नाटक में मुख्यमंत्री के गृह जिले में हम जीते हैं. पश्चिम बंगाल में भाजपा हार गई है. स्पष्ट है कि भाजपा की लोकप्रियता गिर रही है.'