नई दिल्ली :कोरोना वायरस (Corona Virus) पर केंद्र सरकार का प्रदर्शन लचर बता रही कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर बीजेपी की टीकाकरण नीति (BJP's Vaccination Policy) पर जमकर हमला बोला है.
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Congress spokesperson Jaiveer Shergill) ने अपने एक वीडियो बयान में कहा है कि बीजेपी सरकार 'वैक्सीन सिक्योरिटी' नहीं, बल्कि 'वोटों की सिक्योरिटी' में विश्वास रखती है.
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरिगल ने बीजेपी की टीकाकरण नीति को कमजोर बताया ये भी पढे़ं : पेट्रोल के दाम में वृद्धि को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
प्रवक्ता ने आगे कहा, 'देश की अभी तक केवल 3.5 फीसदी आबादी का ही टीकाकरण हुआ है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार मतदाताओं का इस्तेमाल कर उन्हें भूल जाती है. जब घर-घर वोट मांगने की बात आती है, तो बीजेपी एक्शन मोड में होती है, लेकिन घर-घर वैक्सीन पर कुछ नहीं करती है.'
उन्होंने आगे कहा, भारत की 55 फीसदी आबादी के पास इंटरनेट नहीं है. ऐसे में इन लोगों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार की क्या योजना है?'
कांग्रेस प्रवक्ता का यह बयान ऐसे में समय में आया है, जब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता हरदीप सिंह पुरी द्वारा कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों पर शॉट बर्बाद करने और मुनाफाखोरी करने का आरोप लगाया. पुरी ने कांग्रेस पर वैक्सीन की मुनाफाखोरी का आरोप लगाए हुए कहा था कि 'यह कांग्रेस पार्टी के संस्कार हैं.'
इधर, शेरगिल ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा, 'मामले की सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार की योजना की कमी और ढुलमुल रवैये के कारण लाखों लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा कि भाजपा को उसी लगन और योजना के साथ कोरोना के टीके बांटने चाहिए थे, जैसे वे चुनाव के दौरान लोगोंं से वोट मांगने घर-घर भटकती है.'
ये भी पढे़ं : कोरोना के आंकड़े सार्वजनिक न करने से भयावह स्थिति पैदा हुई : प्रियंका गांधी