नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबरों को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र ने ऐसी नीतियां अपनाई हैं, जिनसे राष्ट्र कमजोर हुआ और अब चीन इसका फायदा उठा रहा है.
इससे पहले आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि चीन भारतीय क्षेत्र में अपना कब्जा बढ़ा रहा है.
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने ईटीवी भारत से कहा कि मिस्टर 56 इंच ने महीनों तक 'चीन' शब्द नहीं कहा है, शायह वह 'चीन' शब्द कहना शुरू करदें. राहुल गांधी, जो कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है, चीन को एहसास हो गया है कि भारत सरकार कमजोर है. वर्तमान में भारत में किसान आंदोलन, बेरोजगारी, कोविड-19 के प्रकोप जैसे कई समस्यांए हैं.
इसका लाभ उठाते हुए, चीन हमारे सैनिकों को नुकसान पहुंचाकर सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर रहा है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक तरफ जहां चीन की ओर से बार-बार झड़पों की सूचना मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा के अन्य सभी नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.
उन्होंने आगे कही कि उनकी प्राथमिकता आगामी विधानसभा चुनाव हैं. इसलिए वह चीन को जवाब नहीं दे रहे हैं या एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठा रहे हैं. हमें नहीं पता कि हमारा विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है.
रिपोर्टों के अनुसार सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दोनें सेनाओं के बीच हुए संघर्ष में कम से कम चार भारतीय और 20 चीनी सैनिक घायल हुए हैं. यह घटना रविवार को कमांडर स्तर की वार्ता के नौवें दौर से दो-तीन दिन पहले हुई थी.