दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने गुजरात के लिए वासनिक, चव्हाण समेत कई नेताओं को दी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी - पृथ्वीराज चव्हाण

गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly polls) के लिए कई नेताओं को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है.

Gujarat assembly polls
गुजरात विधानसभा चुनाव

By

Published : Nov 14, 2022, 4:02 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly polls) के लिए सोमवार को मुकुल वासनिक, मोहन प्रकाश, पृथ्वीराज चव्हाण, बीके हरिप्रसाद समेत कई नेताओं को क्षेत्रीय पर्यवेक्षक और लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया.

पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वासनिक को गुजरात के दक्षिणी जोन, मोहन प्रकाश को सौराष्ट्र क्षेत्र, चव्हाण को मध्य जोन, हरिप्रसाद को उत्तर जोन का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस ने पांच जोनल पर्यपेक्षक, 32 लोकसभा क्षेत्र पर्यवेक्षक और पांच अन्य पर्यवेक्षक बनाए हैं. राजस्थान सरकार के कुछ मंत्रियों एवं विधायकों समेत 32 नेताओं को गुजरात के 26 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है. राजस्थान सरकार के मंत्री शाले मोहम्मद को कच्छ लोकसभा क्षेत्र, उदयलाल अंजना को बनासकांठा, रामलाल जाट को पाटन और सांसद नीरज डांगी को मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र का पर्यपेक्षक बनाया गया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान, कांतिलाल भूरिया, राजेश लिलोठिया और कुछ अन्य नेताओं को भी अन्य क्षेत्रों के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले से ही वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. रघु शर्मा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हैं.

गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतगणना होगी.

पढ़ें- गुजरात विस चुनाव: कांग्रेस ने दो और लिस्ट जारी कीं, वधावन सीट से मकवाना भाजपा के उम्मीदवार

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details