नई दिल्ली : वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार उलझती जा रही है. पार्टी हालांकि, हर फोरम से सावरकर का विरोध करती है, लेकिन उसकी सहयोगी पार्टी (उद्धव गुट) इससे नाराज होती हुई दिख रही है. पार्टी ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कांग्रेस को इससे बचने को कहा है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी की सावरकर पर दी गई राय से सहमत नहीं हैं. राउत ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से इसके बारे में अपनी राय से अवगत करा देंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर यह कहा है कि वह सावरकर नहीं, गांधी है, इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे. अप्रत्यक्ष रूप से राहुल ने यह कहने की कोशिश की है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांग ली थी.
संजय राउत ने कहा कि सावरकर हमारे लिए भगवान जैसे हैं. वह किसी भी तरह से उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. राउत ने कहा कि वह राहुल गांधी से मिलेंगे और उनसे यह कहेंगे कि सावरकर ने देश के लिए क्या काम किया है. राउत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक सकारात्मक कदम था. लेकिन सावरकर पर दिए गए बयान से राहुल के किए काम पर पानी फिर सकता है.