दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव 'नाराज', संजय राउत बोले- 'सावरकर क्या थे, राहुल को बताएंगे' - uddhav thackeray is unhappy on rahul

कांग्रेस पार्टी ने वीर सावरकर पर जो बयान दिए हैं, उससे उद्धव ठाकरे नाराज हैं. उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि वह राहुल गांधी से मिलकर उन्हें वीर सावरकर के बारे में बताएंगे. राउत ने कहा कि उनके लिए सावरकर भगवान जैसे हैं, इसलिए कांग्रेस को इस तरह के बयान से बचना होगा. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी राहुल की निंदा की है. राहुल गांधी ने कहा था कि वह सावरकर नहीं हैं कि माफी मांग लेंगे.

rahul gandhi, uddhav thackeray
राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे,

By

Published : Mar 27, 2023, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : वीर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार उलझती जा रही है. पार्टी हालांकि, हर फोरम से सावरकर का विरोध करती है, लेकिन उसकी सहयोगी पार्टी (उद्धव गुट) इससे नाराज होती हुई दिख रही है. पार्टी ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कांग्रेस को इससे बचने को कहा है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि वह कांग्रेस और राहुल गांधी की सावरकर पर दी गई राय से सहमत नहीं हैं. राउत ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से इसके बारे में अपनी राय से अवगत करा देंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर यह कहा है कि वह सावरकर नहीं, गांधी है, इसलिए वह माफी नहीं मांगेंगे. अप्रत्यक्ष रूप से राहुल ने यह कहने की कोशिश की है कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांग ली थी.

संजय राउत ने कहा कि सावरकर हमारे लिए भगवान जैसे हैं. वह किसी भी तरह से उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. राउत ने कहा कि वह राहुल गांधी से मिलेंगे और उनसे यह कहेंगे कि सावरकर ने देश के लिए क्या काम किया है. राउत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक सकारात्मक कदम था. लेकिन सावरकर पर दिए गए बयान से राहुल के किए काम पर पानी फिर सकता है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भी राहुल गांधी की आलोचना की है. शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार उनका अपमान कर रहे हैं और उनकी पार्टी शिवसेना इसका विरोध करेगी. महाराष्ट्र भाजपा तो पहले से ही इस मुद्दे पर राहुल गांधी का विरोध करती रही है.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह महाराष्ट्र के हर जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकालेंगे और लोगों को बताएंगे कि सावरकर का क्या योगदान था. उन्होंने यह भी कहा कि हम यह भी लोगों को बताएंगे कि किसने सावरकर का अपमान किया है.

वीर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह दस्तावेज सामने लाएं, और दिखाएं कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि यहां तो उलटे राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में दो बार माफी मांगी है.

ये भी पढ़ें :राहुल गांधी के बयान पर उद्धव बोले- सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details