दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल चुनाव : कांग्रेस के 34 और ISF ने 20 उम्‍मीदवारों की सूची की जारी - congress and isf released list of candidates

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने 34 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले रविवार को भाजपा ने भी कई उम्‍मीदवारों के नामों का एलान किया, जिसमें चार सांसदों को भी टिकट दिए गए हैं.

बंगाल चुनाव
बंगाल चुनाव

By

Published : Mar 15, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 8:21 AM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की रविवार की घोषणा की. वहीं, पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए कांगेस ने 34 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की अगली सूची जारी की, जिसमें चुनावों के लिए 34 नामों की घोषणा की गई. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की बैठक के बाद नामों को अंतिम रूप दिया गया.

पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए कांगेस के 34 उम्मीदवारों की सूची

पढ़ें-चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप

27 मार्च से आठ चरणों में होने वाले वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की यह तीसरी सूची है. अब तक पार्टी ने कुल 50 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले दो अलग-अलग सूचियों में 13 और तीन उम्मीदवारों के नाम जारी की गई थी.

वहीं, इंडियन सेक्युलर फ्रंट के एक बयान में कहा गया कि आईएसएफ के अध्यक्ष सिमुल सोरेन हुगली जिले के हरिपाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मोहम्मद इकबाल और नूरुज्जमान क्रमशः एंटली और मेटियाब्रुज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) के 20 उम्मीदवारों की सूची (साभार-फेसबुक @Indian-Secular-Front-103530761739502)

पढ़ें-केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष का इस्तीफा, पार्टी मुख्यालय के सामने मुंडन

आईएसएफ ने अभी तक केनिंग पूर्ब, जंगीपारा, भांगर, मध्यमग्राम, हरोआ और मयूरेश्वर सीट से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.

पार्टी ने कहा कि उसने 26 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details