दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल मंत्री से मिले पंजाब के नेता, रेल सेवा शुरू करने का किया आग्रह

पंजाब के कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. भाजपा के एक डेलिगेशन और कांग्रेस के दो डेलिगेशन ने रेल मंत्री से मुलाकात कर पंजाब में बंद रेलगाड़ियों का मुद्दा उठाया.

farmers protest
कृषि कानून प्रदर्शन

By

Published : Nov 5, 2020, 5:59 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस डेलिगेशन में लोक सभा सांसदों ने अलग और दो राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो ने अलग से रेल मंत्री से मुलाकात की. पीयूष गोयल के साथ मुलाकात के बाद भाजपा के तरुण चुग ने मीडिया को बताया कि रेल मंत्री से उन्होंने पंजाब में रेलगाड़ियों को दोबारा शुरू करने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों को खरीदा जाएगा, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार किसानों से प्रदर्शन करवा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद दिल्ली में प्रदर्शन करते हैं.

तरुण चुग ने रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई तस्वीरों के हवाले से कहा कि पंजाब में 30 से अधिक जगह पर रेल पटरी को रोका गया है. जिसके कारण पंजाब में कोयला नहीं पहुंच पा रहा और आने वाले दिनों में राज्य को बिजली की समस्या झेलनी पड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना के लिए सामान भी रेलगाड़ियों द्वारा पहुंचाया जाता है. रेलगाड़ियां बंद होने से राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है और जवानों को जरूरी सामान भी नहीं मिल पाएगा. पंजाब सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द ट्रैक खाली करवाकर रेलगाड़ियां चलाने की तैयारी होनी चाहिए.

उधर, कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि इस वक्त गेहूं की बोआई का समय है और उसके लिए बिजली एवं खाद की जरूरत है. मालगाड़ियां बंद होने के कारण कोयला प्रदेश में नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण बिजली का संकट उत्पन्न हो रहा है और खाद भी नहीं मिल पा रही. ऐसे हालात में किसान और आम जनता परेशान होगी.

साथ ही बाजवा ने कहा कि देश की सरहद पर तैनात जवान को भी जरूरी सामान की सप्लाई में बाधा हो रही है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री का रवैया सकारात्मक था. बाजवा ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करेंगे कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस संकट का हल ढूंढें.

यह भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, चक्का जाम

कांग्रेस के दो अलग-अलग डेलिगेशन के जाने के सवाल पर बाजवा ने कहा कि दोनों का लक्ष्य एक ही है, राज्य की भलाई. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. दोनों डेलिगेशन ने अपने-अपने ढंग से रेल मंत्री को इस संकट से अवगत कराया है.

कांग्रेस के लोक सभा सांसदों के डेलिगेशन में रवनीत सिंह बिट्टू, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला, मोहम्मद सदीक, जसबीर सिंह, अमर सिंह और संतोष चौधरी शामिल थे. भारतीय जनता पार्टी के डेलिगेशन में तरुण चौक केंद्रीय राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details