नई दिल्ली : कांग्रेस डेलिगेशन में लोक सभा सांसदों ने अलग और दो राज्य सभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दूलो ने अलग से रेल मंत्री से मुलाकात की. पीयूष गोयल के साथ मुलाकात के बाद भाजपा के तरुण चुग ने मीडिया को बताया कि रेल मंत्री से उन्होंने पंजाब में रेलगाड़ियों को दोबारा शुरू करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलों को खरीदा जाएगा, लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार किसानों से प्रदर्शन करवा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद दिल्ली में प्रदर्शन करते हैं.
तरुण चुग ने रेल मंत्रालय द्वारा जारी की गई तस्वीरों के हवाले से कहा कि पंजाब में 30 से अधिक जगह पर रेल पटरी को रोका गया है. जिसके कारण पंजाब में कोयला नहीं पहुंच पा रहा और आने वाले दिनों में राज्य को बिजली की समस्या झेलनी पड़ सकती है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना के लिए सामान भी रेलगाड़ियों द्वारा पहुंचाया जाता है. रेलगाड़ियां बंद होने से राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है और जवानों को जरूरी सामान भी नहीं मिल पाएगा. पंजाब सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जल्द से जल्द ट्रैक खाली करवाकर रेलगाड़ियां चलाने की तैयारी होनी चाहिए.