दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा विधायक का बड़ा बयान, ठेकेदार खुदकुशी के पीछे कांग्रेस-भाजपा नेताओं का हाथ - कर्नाटक भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल

कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी के मामले में भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने गंभीर आरोप लगाया है. बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस ही नहीं भाजपा नेता भी शामिल हैं (Congress and BJP leaders behind Contractor suicide).

Basanagouda Patil Yatnal
भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल

By

Published : Apr 15, 2022, 5:18 PM IST

विजयपुरा :कर्नाटक में ठेकेदार संतोष पाटिल की खुदकुशी के मामले में कांग्रेस नेता ही नहीं हमारे भाजपा नेता भी शामिल हैं. भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल (Basanagouda Patil Yatnal) ने यह गंभीर आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि मंत्री ईश्वरप्पा इसके शिकार हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समय आने पर उनके नाम का खुलासा किया जाएगा. विजयपुरा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस और भाजपा के नेता घटिया कामों में लगे हुए हैं. कर्नाटक में सीडी और ब्लैकमेल करना दो फैक्ट्रियां हैं. इसके नेता एक कांग्रेस से हैं और दूसरा भाजपा से. दो 'महान चोर' एक ही काम कर रहे थे.

नेताओं के नाम का खुलासा होना चाहिए: विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कहा कि कर्नाटक में साफ राजनीति थी, कुछ लोगों ने इसे खराब किया है. हमारे पास देवराज अरासु आदि जैसे अच्छे राजनेता थे. अब हम राजनीति को ब्लैकमेल कर रहे हैं. जैसा कि पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली ने कहा, 'सीडी स्कैम और ठेकेदार की आत्महत्या के पीछे एक ही टीम है. एक नेता की भागीदारी है. उसका नाम उजागर किया जाना चाहिए.'

वर्क ऑर्डर के बिना काम :बेलगाम ग्रामीण क्षेत्र में ठेकेदार संतोष पाटिल ने कार्यादेश नहीं दिया तो 5 करोड़ रुपये का काम कैसे शुरू किया. वह कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बाल्का का निर्वाचन क्षेत्र है. उनके नोटिस के बिना 108 काम कैसे शुरू हुए. इस तरह के सवाल आएंगे. यतनाल ने यह भी मांग की कि कांग्रेस नेताओं की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'हिंदू नेताओं की हत्या के वक्त जो कांग्रेसी नेता नहीं आए उन्होंने ठेकेदार की आत्महत्या का सहारा लिया है. चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस नेताओं ने राजनीति शुरू कर दी है.'

गौरतलब है कि ठेकेदार पाटिल ने कुछ मीडिया संस्थानों को कथित तौर पर संदेश भेजे थे. उस संदेश में उसने कहा था कि वह आत्महत्या कर रहा है और आरोप लगाया था कि उसकी मौत के लिए ईश्वरप्पा जिम्मेदार हैं. वहीं मंत्री ने न केवल आरोप खारिज किया बल्कि उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया.

पढ़ें- मंत्री ईश्वरप्पा आज देंगे इस्तीफा, जांच में होगा सच का खुलासा: मुख्यमंत्री बोम्मई

यह भी पढ़ें-कर्नाटक: ठेकेदार सुसाइड मामले पर कांग्रेस और बीजेपी में रार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details