हैदराबाद:ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या के बाद से ही कर्नाटक कांग्रेस और सत्ताधारी पार्टी भाजपा में विवाद बढ़ गया है और वह दिन प्रतिदिन वह गहराता ही जा रहा है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई अपने भ्रष्ट मंत्री को बचाना चाहते हैं. इससे लगता है कि सीएम भी इसमें संलिप्त हैं. अगर वह बीजेपी और अपनी सरकार का चेहरा बचाना चाहते हैं, तो तुरंत मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करें. इसका पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कांग्रेस को विरोध करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस स्वयं ही भ्रष्टाचार की गंगोत्री है. जहां तक संतोष पाटिल की मौत का सवाल है तो उसके शव का पोस्टमॉर्टम कल किया गया था और अब प्रारंभिक जांच (रिपोर्ट) का इंतजार है और जब आएगी तब उसके आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे.
कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज (Rural Development and Panchayati Raj) मंत्री के एस ईश्वरप्पा पर एक ठेके के एवज में 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाने वाला बेलगावी का ठेकेदार संतोष पाटिल की मंगलवार सुबह उडुपी के एक लॉज में लाश मिली है. कर्नाटक पुलिस को शक है कि यह खुदकुशी का मामला है और उसने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, बेलगावी जिले के संतोष पाटिल का शव निजी लॉज के एक कमरे में मिला. हालांकि उसके दोस्त बगल के कमरे में ही ठहरे हुए थे.