दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक की भाजपा सरकार में ठेकेदारों से मांगा जा रहा है '40 प्रतिशत कमीशन' : कांग्रेस - Karnataka commission corruption

कर्नाटक की भाजपा सरकार के मंत्रियों पर 'ठेकेदारों से 40 प्रतिशत कमीशन मांगने' का कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह 'भ्रष्टाचार' के इस मामले में दखल दें और राज्य सरकार को बर्खास्त करें. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता अभिजीत ठाकुर की रिपोर्ट...

'40 percent commission' is being sought from contractors in BJP government of Karnataka
कर्नाटक की भाजपा सरकार में ठेकेदारों से मांगा जा रहा है '40 प्रतिशत कमीशन'

By

Published : Mar 28, 2022, 8:03 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को कर्नाटक की भाजपा सरकार के मंत्रियों पर 'ठेकेदारों से 40 प्रतिशत कमीशन मांगने' का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आग्रह किया कि वह 'भ्रष्टाचार' के इस मामले में दखल दें और राज्य सरकार को बर्खास्त करें. विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि इस मामले की अदालत की निगरानी में जांच होनी चाहिए. उसके आरोपों पर फिलहाल भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, 'बोम्मई सरकार और उसके मंत्रियों के खिलाफ सरेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इसके बावजूद, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, ईडी, सीबीआई और एसीबी 'मौन की मुद्रा' में हैं.' उन्होंने कहा, 'शिकायत करने वाला भाजपा नेता है. क्या कर्नाटक में भाजपा का मतलब 'खाओ और खिलाओ' है?' पार्टी के वरिष्ठ नेता एल हनुमंतैया (L. Hanumanthaiah) ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'कर्नाटक के कई ठेकेदारों के संगठन ने कहा है कि कर्नाटक सरकार के मंत्री सरकारी ठेकों में 40 प्रतिशत कमीशन मांग कर रहे हैं और इससे उन्हें बहुत मुश्किल का सामना कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा है कि कर्नाटक के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के. ईश्वरप्पा पर आरोप लगा है कि उनके साथियों ने एक ठेकेदार से कमीशन की मांग की. उन्होंने दावा किया कि इस ठेकेदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और भाजपा नेताओं से संपर्क किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

इस संबंध में हनुमंतैया ने कहा कि बेलगाम जिले के संतोष पाटिल ने हिंडालगा ग्राम पंचायत में लगभग 4 करोड़ का ठेका कार्य कराया है. उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के ईश्वरप्पा के आश्वासन पर समस्त कार्य किये हैं. इसके बाद जब वे मंत्री के पास फंड जारी करने की मांग करने गए तो उनके साथियों ने संतोष पाटिल से 40 प्रतिशत कमीशन देने की बात कही. वहीं ठेकेदार संतोष पाटिल ने दावा किया है कि वह 80 बार मंत्री के पास अपनी धनराशि जारी करने के लिए गए लेकिन कुछ नहीं हुआ. कांग्रेस सांसदों के अनुसार पाटिल भाजपा कार्यकर्ता हैं और हिंदू वाहिनी के सदस्य भी हैं. जब मंत्री ने उनकी एक नहीं सुनी तो दिल्ली भी गए और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा के महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की लेकिन कारगर परिणाम सामने नहीं आया.

ये भी पढ़ें - बड़ी कार्रवाई: कर्नाटक के 15 अधिकारियों के 60 ठिकानों पर ACB की छापेमारी

हनुमंतैया ने कहा, 'एक बार प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार को 'कमीशन की सरकार' कहा था. लेकिन आज भाजपा की सरकार के मंत्री 40 प्रतिशत कमीशन सरेआम मांग रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री से चाहते हैं कि वह इस मामले में दखल दें और कर्नाटक सरकार को बर्खास्त किया जाए तथा जिन लोगों के खिलाफ आरोप लगे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए.' वहीं कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप चुप क्यों है? आप इस सरकार को बर्खास्त क्यों नहीं करते?' उन्होंने कहा कि सरकार को बर्खास्त किया जाए और उच्च न्यायालय की देखरेख में एक निष्पक्ष जांच हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details