चंडीगढ़ :कांग्रेस ने सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को अपनी दिल्ली प्रदेश की समिति में विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल किया है. इसे लेकर कांग्रेस एक बार फिर विवादों में है.
सिख संस्थाओं के नेताओं के अलावा पंजाब की राजनैतिक पार्टियां इसे लेकर सूबे की सरकार और कांग्रेस हाईकमान पर सवाल खड़े कर रही हैं. कांग्रेस पर भड़के दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति (डीएसजीएमसी) के पूर्व प्रधान मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस जगदीश टाइटलर को बचाने की कोशिश कर रही है. सिरसा ने प्रियंका गांधी वाड्रा के कुलदीप सेंगर को लेकर दिए बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'जब किसी कातिल को राजनीतिक सह दी जाती है तो पीड़ित को इंसाफ मिलने में मुश्किलें सामने आतीं हैं.' सिरसा ने कहा कि अब कांग्रेस ने टाइटलर को कार्यकारिणी में शामिल करके भी ऐसा ही किया गया है. उन्होंने कहा कि टाइटलर के साथ साथ वह गांधी परिवार के ख़िलाफ़ भी लड़ाई लड़ेंगे.
भगवंत मान ने भी साधा निशाना
आम आदमी पार्टी ने भी निशाना साधा है. आप नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि कांग्रेस ऐसा बार बार कर रही है. उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय कांग्रेस की तरफ से नमक छिड़का जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऑपरेशन ब्लू स्टार, सिक्ख दंगों से सबक नहीं लिया है. भगवंत मान ने कांग्रेस को नसीहत देते कहा कि जुबानी माफी मांगने की बजाय पीडितों के ज़ख़्मों पर मरहम लगाना चाहिए.
कांग्रेस को चुनाव में जवाब देगी जनता : राघव चढ्ढा
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जगदीश टायटलर पर कई बेकसूर सिखों के कत्ल का दोष है. ऐसे में कांग्रेस ने उनको अपनी कार्यकारिणी में शामिल करके गलत काम किया है. इसका जवाब लोग आने वाले चुनाव में देंगे.