दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra in Haryana: कांग्रेस का आरोप, बीजेपी डाल रही अड़चन, जयराम रमेश बोले- नहीं रुकेगी यात्रा - हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा पर राजनीति

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra second day) का आज दूसरा दिन है. वहीं, हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एआईसीसी मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहुंचने से रोक रही है. हालांकि जयराम रमेश ने कहा है कि यात्रा नहीं रुकेगी. ( Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra)

Politics on Bharat Jodo Yatra in Haryana
हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा पर राजनीति.

By

Published : Dec 22, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 4:35 PM IST

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा पर राजनीति.

नूंह: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर नमक गांव में एआईसीसी मीडिया इंचार्ज जयराम रमेश ने मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलिस कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहुंचने से रोक रही है. हरियाणा में पहले देखने को नहीं मिल रहा था, लेकिन दूसरे दिन जगह-जगह से बैरिकेड लगाकर लोगों को आने नहीं दिया जा रहा है. जयराम रमेश ने कहा कि पहले भी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में ऐसा कुछ देखने व सुनने को मिला था, लेकिन हरियाणा में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. जयराम रमेश ने कहा कि पहले भी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में ऐसा कुछ देखने व सुनने को मिला था, लेकिन हरियाणा में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. वहीं, जयराम रमेश ने कहा है कि यात्रा नहीं रुकेगी. (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Nuh)

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि, 'प्रधानमंत्री जी, दिल्ली की तरफ आ रहा ये जनसैलाब, महंगाई, बेरोज़गारी और नफ़रत के खिलाफ है। हम जनता का दर्द समझते हैं, तभी ₹500 का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं। आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं। क्या 'हर घर बेरोज़गारी और गरीबी' ही आपका 'विकास' है?' ( Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra)

जयराम रमेश ने कहा कि कोरोना के बारे में क्रोनोलॉजी समझ लीजिए. जुलाई 2022, सितंबर 2022, नवंबर 2022 गुजरात तथा उड़ीसा में चार केस मिले हैं. दो गुजरात तथा दो ओडिशा में केस मिले हैं. जुलाई, सितंबर, नवंबर के माह में मिले हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सांसद राहुल गांधी को देश के स्वास्थ्य मंत्री पत्र लिखते हैं. राजस्थान भाजपा के दो सांसद यात्रा की सफलता से परेशान थे. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी लिखी. उसी के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री ने सांसद राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकालीन बैठक बुलाई. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना को लेकर अहम बैठक बुलाई है. (Controversy over Bharat Jodo Yatra in Haryana)

जयराम रमेश ने कहा कि, दिल्ली प्रवेश से पहले 2 दिन पहले इमरजेंसी बैठक प्रधानमंत्री ने बुलाई है. जिसको मीडिया हेडलाइन बना रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भारत जोड़ो यात्रा को रोकना मकसद है तो दो मीटिंग की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक ही बैठक बुला सकते थे. अचानक प्रधानमंत्री समीक्षा कर रहे हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी समीक्षा कर रहे हैं. हम जानते हैं इसका नतीजा क्या होगा. 9 दिन के विश्राम के बाद फिर से यात्रा शुरू होगी. (Politics on Bharat Jodo Yatra in Haryana)

जयराम रमेश ने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजनीतिकरण किया जा रहा है. यह गलत है उन्होंने कहा कि देश में नमस्ते ट्रंप हुआ, कुंभ हुआ उस पर कोई रोक नहीं लगाई गई. मार्च 2020 में राज्यसभा में सांसद मास्क पहन कर आए थे और चेयरमैन ने कहा कि मास्क पहनना वर्जित है.आप मास्क नहीं पहन सकते, हम सभी सांसदों ने कहा कुछ कार्रवाई करने की जरूरत है. लॉकडउन कीजिए, लेकिन 1 सप्ताह तक मोदी सरकार चुप रही, क्योंकि उन्होंने इस दौरान मध्य प्रदेश की कांग्रेस की सरकार गिराई. सरकार गिरते ही कांग्रेस नेता के सहयोग के चलते तुरंत लॉकडाउन लगाया गया.

हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बच्चों के साथ राहुल गांधी.

उन्होंने कहा कि, कोरोना को लेकर पहले दिन से राजनीतिकरण किया जा रहा है. हर एक भारत यात्री डबल वैक्सीनेटेड हैं. कुछ ने तो बूस्टर डोज भी ली हुई है, हालांकि भारत जोड़ो यात्रा सबसे बड़ा बूस्टर डोज है. कोरोना का एक भी केस भारत जोड़ो यात्रा में नहीं है, लेकिन अभी आपातकालीन स्थिति बताई जा रही है. यह सब जानबूझकर कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री इस यात्रा का राजनीतिकरण कर रहे हैं. बिना वैज्ञानिक सलाह के काम किया जा रहा है. बीजेपी सांसदों की चिट्ठी के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री एकदम राहुल जी को चिट्ठी लिख रहे हैं. (Bharat Jodo Yatra in Haryana)

ये भी पढ़ें:हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, राहुल गांधी ने बच्चों और महिलाओं से की मुलाकात

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि गुजरात में दो कार्यक्रम होने हैं, जिनमें एक में प्रतिदिन 3 लाख लोग आएंगे तथा दूसरे में प्रतिदिन करीब 2 लाख लोग आएंगे. उसको नहीं रोका जा रहा है, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा राहुल गांधी को खत लिखा जा रहा है. इसके अलावा भी केंद्र सरकार व कई राज्यों में भाजपा की सरकार ऐसे कार्यक्रम करा रही है, जिनमें लाखों की भीड़ जुट रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर करारा हमला करते हुए कहा कि 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक उनके कार्यक्रम में न केवल प्रधानमंत्री जा रहे हैं बल्कि प्रतिदिन चार लाख के करीब स्वामी जा रहे हैं. साथ ही जी-20 की अलग-अलग 20 शहरों में तैयारी हो रही है. जब उनकी चिंता नहीं है तो भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्या जरूरत है. राजनैतिक प्रोटोकॉल किसी सूरत में कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. खेड़ा ने कहा कि संघर्ष जारी रहेगा. हम मुंह बंद नहीं करेंगे, क्योंकि हम नहीं डरते. ( rahul Gandhi bharat jodo yatra )

ये भी पढ़ें:Bharat Jodo Yatra in Haryana: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, क्या बीजेपी के वर्चस्व वाले जिलों में छोड़ पाएगी छाप?

Last Updated : Dec 22, 2022, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details