नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर दूसरी बैठक खत्म हो गई है. बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री केजरीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चढ्ढा शामिल हुए. जबकि, कांग्रस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल हुए. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कई राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठक में उम्मीद जताई जा रही है कि सीटों के बटवारे को लेकर बात हो गई है. हालांकि, अभी कांग्रेस या आम आदमी पार्टी की ओर से सीट बटवारे को लेकर औपचारिक बयान नहीं जारी किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर आप नेताओं की बैठक हुई थी. बैठक के बाद कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने कहा था कि सबकुछ सही तरीके से चल रहा है.
बैठक के बाद राघव चड्ढा ने एक्स पर पोट डालकर जानकारी दी है कि ''अरविंद केजरीवाल और मैने आज शाम दिल्ली में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की". हालांकि, पोस्ट में यह जानकारी नहीं साझा की है कि मीटिंग में क्या चर्चा हुई.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में पूर्ण बहुमत से सरकार है. सूत्रों के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी अलग-अलग लोकसभा चुनाव लड़ेगी. जबकि दिल्ली, हरियाणा, गोवा और गुजरात में लोकसभा चुनाव साथ में लड़ना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में चार सीटों पर आम आदमी और तीन सीटों पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव लड़ेगी. इसकी बात हो गई है. गुजरात में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भरूच सीट पर अपना कैंडिडेट उतारने की अनुमति दे दी है.
पिछले दिनों केजरीवाल ने इस सीट से चैतर वसावा को उम्मीदवार घोषित कर दिया था. आम आदमी पार्टी I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है. उम्मीद जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच हुई इस बैठक में इस विषय पर भी बात हुई है. बता दें कि इससे पहले, आज इंडिया गंठबंधन की वर्चुअल मीटिंग हुई थी, जिसमें सीएम केजरीवाल भी शामिल हुए थे. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष चुना गया.