नई दिल्ली:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के 139वें स्थापना दिवस समारोह पर दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया. इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, सांसद राजीव शुक्ला, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और अन्य पार्टी नेता शामिल हुए.
कांग्रेस पार्टी का 139वां स्थापना दिवस: खड़गे ने फहराया पार्टी का झंडा
कांग्रेस पार्टी का आज 139वां स्थापना दिवस है. नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी का झंडा फहराया. इस अवसर पर कांग्रेस के विरिष्ठ नेता मौजूद रहे.Congress Foundation Day
By PTI
Published : Dec 28, 2023, 10:07 AM IST
कांग्रेस आज पार्टी के 139वें स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में अपनी मेगा रैली 'हैं तैयार हम' के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए तैयार है. यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. देश के लोगों, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए बदलाव का संदेश देगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे.
यह मेगा इवेंट महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नागपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और 'दीक्षाभूमि', वह ऐतिहासिक स्थान जहां डॉ. बीआर अंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था. यह रैली, 'हैं तैयार हम' थीम पर आधारित है. पार्टी नेताओं के अनुसार '(हम तैयार हैं), पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा. कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाएगी. नागपुर से पार्टी विधायक नितिन राउत ने न्यूज एजेंसी को बताया,' नागपुर के दिघोरी में मेगा रैली के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं, जहां लाखों लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.