दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP को हराने के इच्छुक किसी भी दल का समर्थन लेने को तैयार कांग्रेस : चिदंबरम - गोवा विधानसभा चुनाव

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections) को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (senior leader P Chidambaram) का बयान सामने आया है. चिदंबरम ने कहा कि भाजपा को हराने के इच्छुक किसी भी दल का समर्थन लेने को तैयार हैं.

Chidambaram (file photo)
चिदंबरम (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 8, 2022, 3:07 PM IST

पणजी :कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस चुनाव में भाजपा को हराने की इच्छुक किसी भी पार्टी का समर्थन स्वीकार करने को तैयार है. उनका यह बयान तृणमूल कांग्रेस पार्टी के गोवा डेस्क प्रभारी महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के सुझाव के तुरंत बाद आया है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए तैयार है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैंने अखबार में टीएमसी का बयान पढ़ा है, आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा करें.' चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर भाजपा को हराने में सक्षम है, लेकिन अगर कोई पार्टी भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का समर्थन करना चाहती है, तो मैं ना क्यों कहूं?'

2017 में 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अधिकतम 17 सीटें जीतने के बाद, पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस की ताकत कम हो गई. पार्टी के ज्यादातर विधायक साथ छोड़ गए. सदन में कांग्रेस के केवल दो विधायक रह गए हैं.

कांग्रेस ने पहले ही जीएफपी के साथ अपने चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा कर दी है, जबकि टीएमसी ने अगले महीने होने वाले राज्य चुनावों के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के साथ गठबंधन किया है.

पढ़ें- तृणमूल, आप गैर भाजपाई वोट में सेंध लगा रही हैं,केवल कांग्रेस ही भाजपा को हरा सकती है: चिदंबरम

मोइत्रा ने ट्वीट किया था कि 'टीएमसी भाजपा को हराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी' और जीएफपी और कांग्रेस को टैग किया था. कांग्रेस 2017 के चुनावों में 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीतकर गोवा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. लेकिन भाजपा ने 13 पर जीत हासिल कर कुछ निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन किया. मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार बनी.
(PTI)

ABOUT THE AUTHOR

...view details