नई दिल्ली : मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (governor of Meghalaya) के बयान पर सिसासी तूफान मचा हुआ है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से सीधा सवाल पूछा है. राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मलिक के बयान पर सरकार से जवाब मांगा है. मलिक ने एक दिन पहले एक कार्यक्रम में दावा किया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के लिए 'अपमानजक' शब्द का प्रयोग किया था.
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्यपाल मलिक का वीडियो साझा कर पूछा है कि सरकार इसकी सच्चाई बताए. खड़ने ने पूछा कि मलिक का दावा किस हद तक सही है, जिसमें वह कह रहे हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को '#$@' (अपमानजनक शब्द) कह दिया. उन्होंने कहा कि क्या संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति किसी दूसरे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह की बातें कर सकता है. यह तो पूरी तरह से 'अपमानजनक' है.
खड़गे ने पीएम से पूछा कि क्या यह सच है, बताइए मोदीजी.
क्या कहा कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सिंह सुरजेवाला ने
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को सच बताना चाहिए और यदि राज्यपाल सच नहीं बोल रहे तो उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, उनकी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का किसान-विरोधी और संवेदनहीन चेहरा सामने आ गया है.
सुरजेवाला ने कहा, 'यदि राज्यपाल मलिक झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए. लेकिन अगर वह झूठ नहीं बोल रहे, तो प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आगे आकर भारत के मेहनती किसानों और खेतिहर मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा, वे (किसान) उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.'
उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री किसानों से बिना शर्त माफी मांगें और उन्हें बताएं कि मारे गये किसानों के परिवारों को मुआवजा कब दिया जाएगा. मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि श्रीमान प्रधानमंत्री, क्या यह सर्वोच्च सार्वजनिक पदों पर बैठे लोगों और किसानों द्वारा चुने गये लोगों की भाषा है.