दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी : जयवीर शेरगिल - जयवीर शेरगिल

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है और वह 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि, एक 'जानलेवा' सरकार है.

जयवीर शेरगिल
जयवीर शेरगिल

By

Published : Apr 22, 2021, 4:54 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है और वह 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि, एक 'जानलेवा' सरकार है.

जयवीर शेरगिल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है - कोरोना के बढ़ते मामले, बढ़ती मौतें और ढहते हुए स्वास्थ्य इन्फ्रा इस बात का सबूत हैं कि भाजपा 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि यह 'जानलेवा सरकार' है. इतिहास भाजपा की जुमलेबाजी को कभी भी माफ नहीं करेगा.'

भाजपा पर बोला हमला

पढ़ें-कोरोना के 3.14 लाख के पार नए केस, अधीर रंजन और थरूर कोरोना पॉजिटिव

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,14,835 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरुआत के बाद से देश में सबसे बड़ा एक दिवसीय मामला है.

इस बीच, वायरस के कारण 2,104 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें महामारी से होने वाले कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,84,657 हो गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब देश ने एक ही दिन में 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details