नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है और वह 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि, एक 'जानलेवा' सरकार है.
जयवीर शेरगिल ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'भाजपा घोर आपराधिक लापरवाही की दोषी है - कोरोना के बढ़ते मामले, बढ़ती मौतें और ढहते हुए स्वास्थ्य इन्फ्रा इस बात का सबूत हैं कि भाजपा 'जनसेवा' नहीं कर रही है, बल्कि यह 'जानलेवा सरकार' है. इतिहास भाजपा की जुमलेबाजी को कभी भी माफ नहीं करेगा.'