नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा मुंबई के दो हवाईअड्डों के खातों की कथित जांच को दिखावा करार दिया. कांग्रेस ने मुंबई में अडानी एंटरप्राइजेज के दो हवाई अड्डों के खातों और अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की अपनी मांग दोहराई. अमेरिकी अनुसंधान फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अनियमितताओं का आरोप लगाने और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का आरोप लगाने के बाद विपक्षी दल अरबपति गौतम अडाणी के समूह के वित्तीय लेनदेन पर सवाल उठा रहा है.
अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि उसकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress general secretary Jairam Ramesh) ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें अडाणी एंटरप्राइजेज के हवाले से कहा गया है कि कॉर्पोरेट मामलों का मंत्रालय देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में समूह के दो हवाई अड्डों के खातों की जांच कर रहा है. रमेश ने एक पोस्ट में कहा, 'जैसा कि अडाणी समूह के कंकाल रोजाना सामने आ रहे हैं, सरकार पीआर मोड में जाकर अपना चेहरा बचाने की सख्त कोशिश कर रही है ताकि यह दिखाया जा सके कि वह पीएम मोदी के पसंदीदा बिजनेस ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.'