नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण (anti corona vaccination) की गति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए कहा, महामारी की तीसरी लहर की आशंका (Fears of third wave of pandemic) को देखते हुए तीव्रता से तैयारी करने और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है. उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक (digital meeting of state in charges) में यह बात कही.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Congress chief spokesperson Randeep Surjewala) ने ट्वीट कर बताया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया. टीकाकरण की गति (speed of vaccination) को लेकर उन्होंने गहरी चिंता प्रकट की.कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर उन्होंने अधिक जोर दिया.
सोनिया गांधी की अगुवाई में चल रही इस बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी (Petrol and diesel prices hiked) जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी.