दिल्ली

delhi

कोरोना वैक्सीन की कमी पर राहुल का तंज- जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!

By

Published : Jul 14, 2021, 9:02 AM IST

Updated : Jul 14, 2021, 11:10 AM IST

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसमें कहा गया है कि कई राज्यों में टीकों की कमी है, हालांकि केंद्र ने इससे इनकार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि टीकों की कमी और ईंधन की कीमतों में वृद्धि से भाजपा सरकार जनता के घाव पर नमक रगड़ रही है.

कोरोना वैक्सीन की कमी पर राहुल का तंज
कोरोना वैक्सीन की कमी पर राहुल का तंज

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई राज्यों में कोरोना रोधी टीके की कथित तौर पर कमी होने का हवाला देते हुए बुधवार को केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'जुमले हैं, टीके नहीं हैं.' उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया कि जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!.

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसमें कहा गया है कि कई राज्यों में टीकों की कमी है, हालांकि केंद्र ने इससे इनकार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि टीकों की कमी और ईंधन की कीमतों में वृद्धि से भाजपा सरकार जनता के घाव पर नमक रगड़ रही है.

उन्होंने ट्वीट किया कि टीकाकरण की दर में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है और इस सरकार में ईंधन की कीमतों में 63 गुना की बढ़ोतरी हुई है. भाजपा लोगों के घाव पर नमक रगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास टीकों की 1.51 करोड़ खुराक पड़ी है जिनका अभी उपयोग नहीं हो सका है.

पढ़ें:कांग्रेस के रणनीतिक समूह की बैठक आज, सरकार को घेरने पर चर्चा

उसने यह भी कहा कि अब राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकों की 39.59 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है.

Last Updated : Jul 14, 2021, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details