दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस ने सात घंटे से अधिक की हिरासत के बाद कांग्रेस नेताओं को रिहा किया: सुरजेवाला - कांग्रेस नेताओं को रिहा किया

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को तीन कृषि कानूनों के विरोध के बाद दिल्ली पुलिस ने सात घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा था.

सुरजेवाला
सुरजेवाला

By

Published : Jul 27, 2021, 3:57 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं को तीन कृषि कानूनों के विरोध के बाद दिल्ली पुलिस ने सात घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा था. पिछले साल सितंबर में बनाए गए कानूनों का विरोध करते हुए कांग्रेस नेताओं को सुबह पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ संसद के बाहर एक ट्रैक्टर पर सवार होने के बाद हिरासत में लिया गया था.

सुरजेवाला के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रणव झा और भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी. वी. श्रीनिवास भी शामिल थे. पुलिस उपायुक्त (new delhi) दीपक यादव ने कहा, 'मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में दस लोगों को हिरासत में लिया गया था. उन सभी को रिहा कर दिया गया है.'

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें अवैध रूप से हिरासत में लिया क्योंकि वह उन्हें किसानों के मुद्दे को उठाने से रोकना चाहती है. अपनी रिहाई के बाद उन्होंने कहा, 'किसानों की परेशानियों, गुस्से और पीड़ा पर संसद और मोदी सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ट्रैक्टर चलाना अपराध नहीं बल्कि हमारा अधिकार और कर्तव्य है.'

ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को दिल्ली पुलिस ने किया रिहा

सुरजेवाला ने कहा, 'हम ऐसा बार-बार करते रहेंगे. हमें सात घंटे से अधिक समय तक अवैध रूप से हिरासत में रखने और किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए मोदी सरकार की ओर से यह सरासर कायरतापूर्ण कृत्य किया गया है.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस किसानों के हितों को आगे बढ़ाने के लिए पहले से कहीं अधिक दृढ़ संकल्पित हैं,

राहुल गांधी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. गांधी जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सदस्य बैठे थे. इस ट्रैक्टर के आगे एक बैनर भी लगा था जिस पर 'किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो-वापस लो' लिखा हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details