नई दिल्ली : लंदन में भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG Oval Test) की टीमें आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अगर वह टॉस जीतने में सफल होते तो वह भी गेंदबाजी चुनते, लेकिन यह ऐसा है जो किसी के नियंत्रण में नहीं है.
इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ऑफ स्पिन आर अश्विन (Shashi Tharoor on Ashwin) और तेज गेदबाज मोहम्मद शमी (Pacer MD Shami) को मैच में न खिलाने को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि एक बार फिर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि इस मैदान पर स्पिनरों को मदद मिलती है. ऐसे में अगर अश्विन को नहीं खिलाया जाना, ऐसा है जैसे आप मैच हारना चाहते हों. यह टीम चौकाने वाली है, अगर आप देश के पांच गेदबाज को चुनते हैं तो इसमें अश्विन को नाम पहला या दूसरा होना चाहिए.
थरूर ने लिखा कि ओवल टेस्ट में शमी और अश्विन को बाहर रखना मौत को निमंत्रण देने जैसा है. ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम हारना चाहती है.
इस मैच में भारत ने दो बदलाव किए हैं. इशांत शर्मा की जगह उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को एकादश में जगह दी है,जबकि इंग्लैंड की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं और उसने जोस बटलर की जगह ओली पोप और सैम करेन की जगह क्रिस वोक्स को टीम में शामिल किया है.
इस ट्वीट को तकरीबन आधे घंटे में तीन हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.