दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर कटाक्ष किया - over Adani issue BJP hits back

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि अडाणी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अडाणी की कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये की रकम किसी है.

Cong leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Apr 8, 2023, 10:20 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरदित्य सिंधिया, हिमंत बिस्वा सरमा और पार्टी छोड़ने वाले कुछ अन्य नेताओं पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि अडाणी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने ट्विटर पर अडाणी का हवाला हुए गुलाम, सिंधिया, किरण (रेड्डी) और अनिल (एंटनी) के नाम लिखे और कहा, 'सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये की बेनामी रकम किसकी है.'

राहुल गांधी ने जिन नेताओं पर कटाक्ष किया, उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के बाद उन पर निशाना साधा था. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, 'राहुल गांधी कभी भी न मर्यादा का उल्लंघन करते हैं, न आक्रोश व्यक्त करते हैं, लेकिन जिस तरह की बयानबाजी उन लोगों ने की है, चाहे वो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हो, चाहे राहुल गांधी जी के खिलाफ हो, उसकी हम जितनी निंदा करें वो कम है। ये सब लोग वो हैं, जो कांग्रेस के सबसे बड़े लाभ भोगी रहे.'

उधर, असम के मुख्यमंत्री शर्मा ने राहुल गांधी को रिट्वीट करते हुए कहा, 'यह हमारी विनम्रता थी कि हमने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड के बारे में कभी नहीं पूछा...हम अदालत में मिलेंगे.' बता दें कि दो दिन पहले अनिल एंटनी गुरुवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए हैं. राहुल गांधी की तीखी टिप्पणी विपक्ष के वरिष्ठ नेता शरद पवार के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति की जांच की “कोई आवश्यकता नहीं है” क्योंकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति संबंधित मुद्दों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें - Rijiju slams congress : रिजिजू बोले- राहुल के राजनीतिक करियर को चमकाने के लिए उठाया जा रहा है अडाणी मुद्दा

(एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details