नई दिल्ली :हिंदुत्व को लेकर राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद मीम अफजल ने कहा है कि विवाद भाजपा का एजेंडा होता है, खासकर वो विवाद जिससे देश में वातावरण नफरत में बदले, जिसके जरिए भाजपा राजनीतिक करती है.
राहुल गांधी के बयान 'हिंदू धर्म और हिंदुत्व अलग-अलग चीज हैं' पर उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि राहुल गांधी ने शत-प्रतिशत सही बात कही हैं कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व अलग-अलग हैं.
कांग्रेस नेता मीम अफजल से बातचीत ईटीवी भारत से बात करते हुए मीम अफजल ने कहा कि हिंदू धर्म की जड़ें कई हजार साल पुरानी है और अन्य धर्मों की तरह यह धर्मांतरण के जरिए नहीं फैला है. सब यहीं के लोग हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा है कि हिंदू धर्म में सबसे खास बात सहनशीलता है, जिसके कारण इसका प्रसार हुआ है. इसमें खुलापन है और दूसरों को इज्जत देता है. उन्होंने कहा कि इस देश में कभी ऐसा नहीं हुआ कि 80 प्रतिशत लोगों को 20 प्रतिशत लोगों से डराने का काम किया गया हो और 20 प्रतिशत लोगों को हिंसा के जरिए डराया जाए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' पर विवाद पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने अभी तक किताब नहीं पढ़ा है.
साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा सलमान खुर्शीद का करने की बात को भी खारिज किया.
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विमोचन कर एक नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है. किताब में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही ठहराया गया है, मगर हिंदुत्ववादियों की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों के 'जिहादी इस्लाम वाली सोच' से की गई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में लिखा है कि आज के हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, एक तरह से साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो निश्चित तौर पर आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा ही प्रतीत होता है.' हालांकि इस किताब में उन्होंने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की.
यह भी पढ़ें- आजाद बोले- हिंदुत्व की IS से तुलना गलत, कोर्स करेक्शन में जुटे खुर्शीद, बोले- उच्च स्तर का है हिंदू धर्म