दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अफगान संकट पर पीएम मोदी का बयान स्वागत योग्य : कपिल सिब्बल - afghan crisis

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने अफगानिस्तान संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को स्वागत योग्य बताया है. सिब्बल का कहना है कि धर्म से ऊपर उठकर सताए गए लोगों की मदद करना और उनकी रक्षा करना हमारा संवैधानिक दायित्व है.

कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल

By

Published : Aug 29, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 6:47 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से लोगों को निकालने को लेकर दिए गए बयान का कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने स्वागत किया है. सिब्बल ने कहा कि सताए गए लोगों की मदद करना और उनकी रक्षा करना हमारा संवैधानिक दायित्व है, चाहे वो हिंदू हों, अफगानी हों या कोई और.

गौरतलब है कि शनिवार को जलियांवाला बाग के नए परिसर के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दुनिया में कहीं भी, कोई भी भारतीय अगर संकट में घिरता है तो भारत पूरे सामर्थ्य से उसकी मदद के लिए खड़ा हो जाता है. कोरोना काल हो या फिर अफगानिस्तान का वर्तमान संकट. दुनिया ने इसे निरंतर अनुभव किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऐसी परिस्थितियों (अफगानिस्तान की) से सताए हुए अपने लोगों के लिए देश में नए कानून भी बनाए गए हैं.

पीएम मोदी के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए सिब्बल ने कहा, मैं पीएम मोदी के इस बयान का स्वागत करता हूं. लेकिन, इसे एक निश्चित धर्म के लोगों तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से अफगान नागरिक देश छोड़कर भाग रहे हैं. साथ ही अफगानिस्तान में रह रहे हिंदू और सिख धर्मों के नागरिक भी घर छोड़ने को मजबूर हैं. ऐसे में भारत ने ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत अफगानिस्तान से अपने राजनयिकों व नागरिकों के साथ-साथ हिंदुओं और सिखों को निकालने के लिए अभियान चलाया. भारतीय वायुसेना के विमानों से सैकड़ों हिंदुओं और सिखों को निकाला गया है.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के हालात मुश्किल, चुनौतियां बहुत हैं : पीएम मोदी

अफगानिस्तान से भारत लाए जा रहे लोगों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि चुनौतियां बहुत हैं, हालात मुश्किल हैं लेकिन गुरु कृपा भी हम पर बनी हुई है. हम लोगों के साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहब के स्वरूप को भी सिर पर रखकर भारत लाए हैं.

Last Updated : Aug 29, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details