चामराजनगर (कर्नाटक): विधान परिषद के विपक्ष के नेता बीके हरिप्रसाद (Legislative Council Opposition Leader BK Hariprasad) ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना और वीडी सावरकर दोनों एक ही तरह के थे. उनकी वजह से ही देश इस हालत में आया है. कांग्रेस नेता हरिप्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए गुंडलुपेट में गणेशोत्सव में सावरकर का चित्र लगाने के अभियान के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि नास्तिक को आस्तिक के स्थान पर रखना हास्यास्पद है. वे इतिहास को पढ़े बिना राजनीतिक हित के लिए ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करने गए हैं उन्हें पता नहीं क्या कहना है. वीर सावरकर नास्तिक थे, वे किसी भगवान को नहीं मानते थे. इसी प्रकार जिन्ना भी नास्तिक थे. दोनों ही नास्तिक थे और दोनों ने मिलकर देश को इस अवस्था में पहुंचाया है.
कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का कोई नैतिक अधिकार नहीं है: कांग्रेस नेता हरिप्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत की अवधारणा दी थी. बीजेपी को देश की एकता और अखंडता के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा ने भाषा, धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर देश को दूषित किया है. कांग्रेस ने भाजपा की तरह यात्रा और दंगा, हत्या और रंगदारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा यात्रा करती है तो सांप्रदायिक दंगे होते हैं.