दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चाको के इस्तीफे पर आनंद शर्मा बोले- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक, पार्टी में दो गुट नहीं - जम्मू में जी-23 के सम्मेलन

कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए पीसी चाको ने कहा कि वह जी-23 की खातिर पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. वहीं, आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी में बहस की परंपरा आज से नहीं बल्कि बरसों पुरानी है.

anand sharma comments of resignation of pc chako
चाको के इस्तीफे पर आनंद शर्मा ने दिया बयान

By

Published : Mar 10, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:पीसी चाको ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे देते हुए आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर समूहवाद हावी है. उन्होंने कहा कि केरल कांग्रेस में किसी भी प्रकार का लोकतंत्र नहीं है. इसके साथ-साथ चाको ने कहा कि मैं कांग्रेस में जी-23 की खातिर शामिल नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि मैंने जो सवाल उठाए हैं, वह पार्टी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

चाको के इस्तीफे पर आनंद शर्मा ने दिया बयान

इस पूरे मामले पर कांग्रेस के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एतिहासिक है और आंतरिक मु्दों पर चर्चा के लिए खड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इस पार्टी में मुद्दों पर लगातार बहस की जाती है और आगे भी होती रहेगी. आनंद शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दिनों से यह परंपरा चली आ रही है जब महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल और सुभाष चंद्र बोस हुआ करते थे.

चाको के मुद्दे पर आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में कोई दो समूह नहीं हैं. केवल एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है, जिसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सामने सिर्फ एक मकसद है और वह है बीजेपी को इन विधानसभा चुनावों में हराना. आनंद शर्मा के इस बयान को जी-23 के लिए एक राहतभरा वाला माना जा सकता है. बता दें, जम्मू में जी-23 के सम्मेलन में काग्रेस नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाए थे.

अपने आधिकारिक बयान में कांग्रेस ने इन 'असंतुष्टों' से 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा था. इसके बाद पार्टी के सीनियर लीडर और जी 23 के सदस्य गुलाम नबी आज़ाद ने यह स्पष्ट कर दिया था कि वे और उनके सहयोगियों को कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए जहां बुलाया जाएगा वहां ये लोग जाएंगे. इसी तरह का बयान आज आनंद शर्मा ने भी दिया.

पढ़ें:कांग्रेस को बड़ा झटका, पीसी चाको ने दिया इस्तीफा

बता दें, कांग्रेस नेता कृषि कानूनों और बढ़ती ईंधन कीमतों पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, क्योंकि पार्टी के सांसदों को संसद सत्र के दौरान इस मामले पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी गई थी.

Last Updated : Mar 10, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details