नई दिल्ली:देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर दिन नए मामले और मौत के आंकड़े आसमान छू रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर में हालातों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रहा है. इसी सिलसिले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी केंद्र सरकार के बयान दिया था.
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने हमला करते हुए कहा था कि पीएम मोदी जी सिर्फ बोलते हैं, सुनते नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसी पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया है.
अधीर रंजन चौधरी का आरोप
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मोदी जी सिर्फ बोलते हैं, सुनते नहीं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सर्वदलीय बैठक बुलाने के लिए कह रहे हैं, क्या ऐसा हुआ? एक के बाद एक हमारी पार्टी नेतृत्व ने महामारी से निपटने के तरीके सुझाए, लेकिन क्या यह सरकार सुनती है?