नई दिल्ली :कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद आज (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'जबरन सेवानिवृत्ति क्लब' में शामिल किए गए येदियुरप्पा प्रधानमंत्री मोदी के 'सबसे ताजा शिकार' हैं.
पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि चेहरा बदलने से कर्नाटक में भाजपा का 'भ्रष्ट चरित्र' नहीं बदलने वाला है.
उन्होंने ट्वीट किया, सिर्फ चेहरा बदलने से भाजपा का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदलने वाला है. सच्चाई यह है कि पीएम मोदी आदततन वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपमानित करते हैं और उन्हें इतिहास के कूड़ेदान में डाल देते हैं.
सुरजेवाला ने दावा किया, पीएम मोदी का रिकॉर्ड है कि उन्होंने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केशूभाई पटेल, शांता कुमार, यशवंत सिन्हा और कई अन्य लोगों की जबरन सेवानिवृत्ति करवाई. पीएम मोदी के शिकार भाजपा नेताओं में सुमित्रा महाजन, सुषमा स्वराज, उमा भारती, सीपी ठाकुर, एके पटेल, हरेन पांड्या, हरीन पाठक और कल्याण सिंह भी हैं. इनमें सबसे ताजा नाम हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी का है.
पढ़ें-कर्नाटक : येदियुरप्पा का इस्तीफा मंजूर व मंत्रिमंडल भंग, नये सीएम पर मंथन जारी