नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमिलनाडु में डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह बदले की राजनीति है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल ऐसी किसी भी कार्रवाई के आगे झुकेंगे नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह (बालाजी के खिलाफ कार्रवाई) कुछ और नहीं, बल्कि मोदी सरकार द्वारा उन लोगों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध की कार्रवाई है, जो उसका विरोध करते हैं.'
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है. लंबी पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद बिजली मंत्री को रोते हुए भी देखा गया है. इसके बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत भी की. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सेंथिल की गिरफ्तारी के बाद कई राजनीतिक पार्टियों का डीएमके को समर्थन भी मिल रहा है. पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. जामकारी के मुताबिक ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को मंत्री सेंथिल से जुड़े 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी.