दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AP train tragedy: खरगे का केंद्र पर हमला- बालासोर रेल हादसे के बाद सरकार के सुरक्षा संबंधी सारे दावे हवा हो गए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आंध्र प्रदेश रेल हादसे पर दुख जताते हुए केंद्र पर हमला बोला है. खरगे ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बालासोर रेल हादसे से सबक नहीं लिया और इतने लोगों की जान चली गई. (AP train tragedy, Congress, Congress Chief Kharge, balasore train accident)

आंध्र प्रदेश रेल हादसे पर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

By PTI

Published : Oct 30, 2023, 10:07 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए रेल हादसे में कई लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया. उन्होंने दावा किया कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद सरकार ने सुरक्षा के जो दावे किए थे, वे हवा हो गए हैं. खरगे ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो उत्साह नयी रेल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाने और प्रचार करने में दिखाया जा रहा है, वह यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने में भी दिखाया जाना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. इसमें बहुमूल्य जिंदगियां चली गईं और कई लोग घायल हो गए.' खरगे ने कहा, 'शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव मदद करने का अनुरोध करता हूं.'

उन्होंने दावा किया कि ऐसा लगता है कि बालासोर ट्रेन हादसे के बाद केंद्र सरकार के सुरक्षा के सारे दावे हवा हो गए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'धूमधाम और प्रचार के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का वही उत्साह रेलवे सुरक्षा और करोड़ों दैनिक यात्रियों की भलाई की दिशा में कदम उठाने में भी दिखाया जाना चाहिए.' आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम सात बजे के आसपास विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतपल्ले में पलासा पैसेंजर ट्रेन ने रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसके तीन डिब्बे पटरी से उतर गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details