दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Congress CEC Meeting : कांग्रेस की सीईसी ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) के अलावा सोनिया गांधी व अन्य नेता शामिल हुए. (Congress CEC Meeting, assembly polls)

Congress CEC Meeting
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति

By PTI

Published : Oct 12, 2023, 9:29 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (former party chiefs Sonia Gandhi) एवं राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

बैठक के बाद खड़गे ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'छत्तीसगढ़ में हमने 5 साल न्याय प्रणाली से एक नया अध्याय लिखा है. गांव, गरीब, किसान, युवाओं, महिलाओं व सभी वर्गों के जन कल्याण की स्थापना की है. आज छत्तीसगढ़ के विषय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. छत्तीसगढ़ का भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार .'

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, 'मिजोरम के लोग बदलाव के लिए उत्सकु हैं. इस खूबसूरत राज्य के साथ कांग्रेस पार्टी का ऐतिहासिक संबंध है. हमें विश्वास है कि मिजोरम कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगा और हमें अतीत की तरह सेवा करने का मौका देगा. हमने आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आगामी मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की.'

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है. मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट ने 26 सीटें जीती थीं तो जोराम पीपुल्स मूवमेंट को आठ और कांग्रेस को पांच सीटें हासिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें - Congress Slams BJP : कांग्रेस ने फिलिस्तीन के समर्थन में CWC के प्रस्ताव का किया बचाव, बीजेपी को मोदी-वाजपेयी के शब्दों की दिलाई याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details