दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव - विधानसभा उपचुनाव

ओडिशा में पीपली विधानसभा उपचुनाव में खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत मंगराज कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. पीपली विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा.

कांग्रेस प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव
कांग्रेस प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 10, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:17 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में पीपली विधानसभा उपचुनाव में खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत मंगराज ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने घोषणा की कि वह इस संक्रमण का उपचार करा रहे हैं. उसके बाद फेसबुक पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

मंगराज ने उनसे कठिन परिश्रम करने और उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. पीपली विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयदेव जेना, वरिष्ठ नेता चिरंजीव बिस्वाल एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को पीपली में मंगराज के लिए चुनाव प्रचार किया था.

पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हुए कोरोना पॉजिटिव

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के विधायक प्रदीप महारथी के अक्टूबर, 2020 में निधन के बाद इस उपचुनाव की जरूरत हुई. बीजद ने रूद्रपतापा महारथी को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने आश्रित पटनायक को प्रत्याशी बनाया है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details