भुवनेश्वर : ओडिशा में पीपली विधानसभा उपचुनाव में खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी अजीत मंगराज ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने घोषणा की कि वह इस संक्रमण का उपचार करा रहे हैं. उसके बाद फेसबुक पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
मंगराज ने उनसे कठिन परिश्रम करने और उपचुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. पीपली विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा. पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयदेव जेना, वरिष्ठ नेता चिरंजीव बिस्वाल एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को पीपली में मंगराज के लिए चुनाव प्रचार किया था.