दिल्ली

delhi

आतंकवाद पर प्रेस कांफ्रेंस करने की बजाय, कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए : भाजपा

By

Published : Jul 9, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 7:47 PM IST

भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस का हाथ आतंकवाद का हाथ है. इसके लिए पार्टी को माफी मांगनी चाहिए. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहीं.

BJP spokesperson Sambit Patra
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : आतंकवाद के मसले पर देश के 22 जगहों पर कांग्रेस नेताओं के प्रेस कांफ्रेंस पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने कहा कि तुष्टिकरण के कारण से जिस प्रकार से कांग्रेस ने आतंकवाद का साथ दिया है, वह कांग्रेस आज इस मसले पर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है. भाजपा ने कहा कि आतंकवाद पर प्रेस कांफ्रेंस करने की बजाय, कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. 'कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ' होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा कि देश में हुई आतंकी घटनाओं में कांग्रेस ने जिस प्रकार से आतंकियों का साथ दिया है, वह सूची बहुत लंबी है.'

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP spokesperson Sambit Patra) ने कहा कि यासीन मलिक के साथ कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तस्वीर खिंचवाई थी, यूपीए सरकार के दौरान इस आतंकवादी का महिमामंडन किया गया था. बुरहान वानी के संदर्भ में कांग्रेस ने गलत नैरेटिव फैलाया. हाफिज सईद जैसा आतंकी भी दुनिया में सिर्फ एक राजनीतिक दल कांग्रेस की तारीफ करता है.

पात्रा ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर सीधा निशाना साधते हुए आगे कहा कि लोगों के मन मस्तिष्क के अंदर देश के विरोध में धर्म को लेकर एक उन्माद पैदा करने वाले जाकिर नायक के साथ स्वयं सोनिया गांधी खड़ी थी,क्योंकि उनके पति राजीव गांधी के नाम पर डोनेशन लिया था. बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकवादियों की लाश को देखकर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोई थीं, ऐसा बयान स्वयं उनके मंत्री सलमान खुर्शीद ने दिया था. राहुल गांधी जेएनयू जाकर अफजल से जुड़े बयानों का समर्थन करते हैं और ये सब भूलकर कांग्रेस आतंकवाद को लेकर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद के मसले पर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करने की बजाय माफी मांगनी चाहिए, माफीनामा लिखना चाहिए कि उन्होंने किस प्रकार से आतंक और आतंकवादियों को बढ़ावा दिया. कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि उन्होंने चीन के साथ जिस एमओयू पर हस्ताक्षर किया था ,उसमें क्या था ? भाजपा ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के लिए गांधी परिवार आतंकियों के साथ भी गठजोड़ कर सकती है, यही उनका इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें - दुनिया देख रही है कैसे भ्रष्टाचार पर भी 'सत्याग्रह' हो सकता है : संबित पात्रा

(आईएएनएस)

Last Updated : Jul 9, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details