दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिशप के 'नार्को लव जिहाद' बयान पर कांग्रेस-भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हुई - कैथोलिक बिशप

कैथोलिक बिशप जोसेफ कल्लारंगत के कथित लव और नारकोटिक जिहाद संबंधी विवादास्पद बयान पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच छिड़ी जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस ने कहा कि वह नहीं चाहती कि संघ परिवार यहां पकड़ मजबूत करे जबकि भाजपा ने दावा किया कि माकपा और कांग्रेस इस मुद्दे पर बिशप को अलग-थलग कर रहे हैं.

statement
statement

By

Published : Sep 12, 2021, 7:10 PM IST

तिरुवनंतपुरम : कैथोलिक बिशप जोसेफ कल्लारंगत के कथित लव और नारकोटिक जिहाद संबंधी बयान पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग चालू है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी बिशप पर हमला नहीं बोल रही बल्कि एक भूल की ओर संकेत कर रही है कि दक्षिणी राज्य में शराब और मादक पदार्थ माफिया के इस्तेमाल का दोष किसी एक धार्मिक समुदाय को नहीं दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इसी बात पर बिशप की टिप्पणियों से कांग्रेस की राय मेल नहीं खाती और पार्टी राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द चाहती है, वह नहीं चाहती कि संघ परिवार यहां पर अपनी पकड़ मजबूत करे. मुरलीधरन की टिप्पणियों के जवाब में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने कहा कि बिशप की टिप्पणी आतंकवाद के खिलाफ थी लेकिन इससे कांग्रेस और माकपा को तकलीफ हुई और वे अब हर ओर से बिशप पर निशाना साध रहे हैं जो अस्वीकार्य है.

एसएनडीपी नेता वेलापल्ली नातेसन के 84वें जन्मदिन पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों की प्रतिक्रिया से संकेत मिलता है कि कांग्रेस और माकपा अपनी वोट बैंक की राजनीति के तहत धार्मिक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और माकपा के हमलों के खिलाफ भाजपा बिशप को पूरा सहयोग देगी.

इससे पहले मुरलीधरन ने कहा कि ऐसे मुद्दे नहीं होने चाहिए और धार्मिक समूहों के बीच कोई भी मतभेद साथ बैठकर सुलझाया जाना चाहिए. जोसेफ कल्लारंगत ने बृहस्पतिवार को कहा था कि केरल में ईसाई लड़कियां लव और नारकोटिक जिहाद का शिकार बन रही हैं. जहां हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, वहां दूसरे धर्मों के युवाओं को बर्बाद करने के लिए चरमपंथी ऐसे तरीके अपना रहे हैं.

जिले के एक चर्च में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बिशप ने कहा था कि लव जिहाद के तहत गैर मुस्लिम, विशेषकर ईसाई समुदाय की लड़कियों को बड़े स्तर पर प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और आतंकवाद जैसे कृत्यों के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है.

केरल बिशप का आरोप समुदाय की आवाज : भाजपा

केरल के बिशप जोसफ कल्लारांगट्ट के नार्कोटिक्स जिहाद के दावों का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाया है, वह समुदाय की आवाज है. साथ ही, भगवा पार्टी ने नार्को आतंकवाद व लव जिहाद से निपटने के लिए कानून बनाने की केंद्र सरकार से अपील की.

भाजपा प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि लव जिहाद के मामले और मादक पदार्थों (नार्कोटिक्स) के पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है तथा केरल बिशप काउंसिल की भी राय है कि राज्य में आतंकवाद और मादक पदार्थों का बेरोकटोक प्रवाह, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यह एक बुराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केरल सरकार ने जांच एजेंसियों से जानकारी मिलने के बावजूद इस तथ्य का संज्ञान नहीं लिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि किशोरियों को बहलाया-फुसलाया जाता है जो लव जिहाद के जाल में फंस जाती हैं और बाद में विदेशी जेलों में पहुंच जाती हैं. लव जिहाद दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली है, जिसका इस्तेमाल मुलसमानों के उस कथित अभियान के लिए किया जाता है, जिसमें हिंदू लड़कियों को प्रेम की आड़ में धर्मांतरण के लिये मजबूर किया जाता है.

वडक्कन ने दावा किया कि विभिन्न समुदायों में नशीले पदार्थों के बढ़ते दुरुपयोग ने परिवारों के भीतर शांति को प्रभावित किया है और विनाशकारी स्तर का सामाजिक-आर्थिक विकार पैदा किए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि ये महज किसी समुदाय विशेष के खिलाफ आरोप नहीं हैं, बल्कि ये असामाजिक तत्व राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं और युवा पीढ़ी को बर्बाद कर देंगे.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नये मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए केंद्रीय कानून लाया जाए और नार्को आतंकवाद व लव जिहाद से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें गठित की जाएं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details