तिरुवनंतपुरम : शुक्रवार को यह खबर सामने आने के एक घंटे बाद कि केरल पुलिस टीम ने कथित तौर पर 3.5 करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन (hawala transaction) की जांच कर रही है, जिसमें राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ( state BJP president K. Surendran) से पूछताछ की गई थी, उन्होंने भाजपा को क्लीन चिट दे दी है. इस पर अब वरिष्ठ कांग्रेस विधायक रमेश चेन्नीथला ने कहा कि यह सत्तारूढ़ माकपा और भाजपा के बीच हुए समझौते का नतीजा है.
पूर्व विपक्ष के नेता चेन्नीथला (Congress legislator Ramesh Chennithala) ने मीडिया को बताया कि जांच को लेकर काफी समय से संदेह जताया जा रहा था. आशंका जताई जा रही थी कि भाजपा को क्लीन चिट देने के लिए जांच में पर्दाफाश हो सकता है.
चेन्निथला ने कहा कि तथ्य यह है कि चार्जशीट में एक भी भाजपा नेता का नाम नहीं है, यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि दोनों दलों के बीच सांठगांठ है.
उन्होंने कहा कि यह 6 अप्रैल के विधानसभा चुनाव के दौरान स्पष्ट था.