मदुरै :मदुरै की रहने वाली जयाचित्रा नाम की छात्रा ने नीट परीक्षा के अंकों को लेकर हाई कोर्ट की मदुरै पीठ में याचिका दायर की है. कोर्ट ने परीक्षा एजेंसी को ओएमआर शीट दिखाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है. कोर्ट में मामले की सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी.
नीट की परीक्षा के अंकों को लेकर दायर याचिका में याचिकाकर्ता जयामित्रा ने कहा है कि 'मैंने 12 वीं की परीक्षा के बाद मेडिकल की पढ़ाई में शामिल होने के लिए NEET परीक्षा में भाग लिया था. मैंने 200 प्रश्नों में से 141 प्रश्नों के सही उत्तर लिखे थे. परीक्षा एजेंसी द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए उत्तर से उसका मिलान भी किया था. उस हिसाब से 720 में से 564 अंक मिलने चाहिए थे, लेकिन पिछले 7 सितंबर को जारी नीट के परिणामों में मुझे केवल 114 अंक दिए गए, लेकिन प्रतिशत के हिसाब से इसे 48.8% बताया गया.'