लखनऊ : यूपी में बन रही फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे पर शिवसेना की टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच तनातनी बरकरार है. मुंबई फिल्म सिटी के यूपी में शिफ्ट होने की चर्चा मात्र से ही शिवसेना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इस विवाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी राज ठाकरे ने भी शिवसेना का साथ दिया और अब इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के नेता भी योगी आदित्यनाथ के बचाव में खुलकर आ गए हैं.
शिवसेना के नेता संजय राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिल्मी सितारों से मिलने पर तंज कसा था कि मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से लेकर जाने की बात करता है, तो यह मजाक इतना आसान भी नहीं है. जब से उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की बात आई है, तब से ही शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच इस नए विषय को लेकर तनातनी बनी हुई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
शिवसेना के साथ ही साथ एनसीपी ने भी यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए यही आरोप लगाया है.
पढ़ें :यूपी में फिल्म सिटी खुलने से मुंबई के लोगों को डरने की जरूरत नहीं: मनोज तिवारी
ईटीवी भारत से बात करते हुए एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि मुंबई को बॉलीवुड का दर्जा 100 साल से मिला हुआ है और यह संभव नहीं है कि लोग पूरी तरह से इस बॉलीवुड को छोड़कर दूसरे राज्य में चले जाएं. कोई भी इस बॉलीवुड को खत्म नहीं कर सकता.
हालांकि, महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने इस बात पर सफाई भी दी थी की मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री को बाहर ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम मुंबई में फिल्म स्टार से नहीं मिल रहे, बल्कि वह फिल्म सिटी और इंडस्ट्री को उपलब्ध कराने वाली सुविधाएं और अन्य जानकारियां लेने आए हैं. बावजूद इसके मामले पर एक के बाद एक आरोप-प्रत्यारोप थमता नजर नहीं आ रहा. यहां तक कि राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने भी इसका विरोध करते हुए, 'कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली' जैसे पोस्टर लगाकर उत्तर प्रदेश और देश की व्यवसायिक राजधानी मुंबई की तुलना की.
पढ़ें :योगी आदित्यनाथ पर शिवसेना का तंज, पूछा- अन्य जगहों पर भी जाएंगे ?
इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और कलाकार मनोज तिवारी ने भी ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि योगी आदित्यनाथ ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसका सालों से इंतजार था. उन्होंने कहा कि पूरा उत्तर भारत, उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहा है कि एक बड़ी फिल्म सिटी का सपना साकार होने जा रहा है.
मनोज तिवारी ने संजय राउत के फिल्म सिटी को लेकर दिए बयान को आधारहीन ठहराया.