नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद को गुरुवार को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मार्गदर्शक (मेंटोर) के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें लोढा समिति की सिफारिशों के हितों के टकराव के नियमों का हवाला दिया गया है.
मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है कि धोनी की नियुक्ति हितों के टकराव के नियमों का उल्लघंन है, जिसमें एक व्यक्ति दो पदों पर काबिज नहीं हो सकता. गुप्ता पहले भी खिलाड़ियों और प्रशासकों के खिलाफ हितों के टकराव की कई शिकायतें दर्ज करवा चुके हैं. धोनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं.
यह भी पढ़ें:'Dhoni को चुनना एक अद्भुत निर्णय, लेकिन Shikhar को भी टीम में रखा जा सकता था'
बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'हां, गुप्ता ने शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है, जिसमें सौरव गांगुली और जय शाह शामिल हैं. उन्होंने बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का हवाला दिया है, जिसके अनुसार एक व्यक्ति दो अलग-अलग पदों पर काम नहीं कर सकता. शीर्ष परिषद को इसके प्रभावों की जांच के लिए अपनी कानूनी टीम से परामर्श की जरूरत होगी.'
यह भी पढ़ें:Big News: Team India का एक और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, मैनचेस्टर में अभ्यास सत्र रद्द