Joe Biden India Visit : बाइडेन के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि, जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत जाएंगे - जी 20 समिट
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित हो गई थी, लेकिन राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमित न होंने की पुष्टी हुई है और वो जी-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आएंगे.
वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है और वह जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को भारत जाएंगे तथा इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. इस घोषणा से एक दिन पहले सोमवार को अमेरिका की प्रथम महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं. इसके बाद बाइडन की भी जांच की गई थी. जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को भारत जाएंगे. उन्होंने बताया कि बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. और बाइडन शनिवार और रविवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे.
सुलिवन ने कहा कि बाइडेन बड़े मकसद को पूरा करने के लिए के लिए बाजार के उभरते भागीदारों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा था कि राष्ट्रपति बाइडन के सोमवार रात को कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी और मंगलवार को भी जांच का यही परिणाम आया.
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने पर जो बाइडेन पर कोरोना संक्रमित होनें का खतरा मंडराने लगा था. इससे उनकी जी-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत यात्रा प्रभावित हो सकती थी. लेकिन खबर है कि राष्ट्रपति बाइडेन कोरोना संक्रमित नहीं है. और वो 7 से 10 सितंबर तक भारत में आयोजित होने वाली जी-20 समिट का हिस्सा बनेंगे. इससे पहले बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग के जी-20 समिट में शामिल नहीं होने की खबरों पर निराशा व्यकत की थी. उनको भारत में जिनपिंग से मुलाकात की उम्मीद थी.