चिक्कमगलुरु: केएसआरटीसी की बस में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई. बस कंडक्टर ने पीड़ित महिला को बीच रास्ते में ही डिलीवरी करवाई. बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने इस घटना में सूझबूझ दिखाई. अगर समय रहते कदम नहीं उठाए जाते तो खतरा भी हो सकता था. संयोगवश उस बस की कंडक्टर महिला थी.
चिक्कमगलुरु मंडल की चिक्कमगलुरु इकाई की एक बस सोमवार दोपहर 1.25 बजे बेंगलुरु-चिक्कमगलुरु मार्ग पर उदयपुर के पास कृषि महाविद्यालय के पास जा रही थी. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. इनमें एक गर्भवती महिला भी सवार थी. वह बेंगलुरु से बेलूर जा रही थी. रास्ते में उसे प्रसव पीड़ा हुई. जिस रूट से होकर बस जा रही थी उसके आस पास करीब 10 किलोमीटर तक कोई अस्पताल नहीं था. इसलिए बस की कंडक्टर ने बस रुकवाई. बस में सफर कर रहे सभी यात्रियों को उतारा और दर्द से तड़पती महिला की डिलीवरी कराई.