हैदराबाद :वर्ल्ड बैंक एंड पैक्ट ने अपनी एक नई रिपोर्ट में बताया है कि काम करने की बेहतर स्थिति में ही उत्पादकता में अहम सुधार किया जा सकता है और साथ यह दुनिया भर के 80 देशों में खनन उद्योग में काम कर रहे 44 मिलियन से ज्यादा खनन मजदूरों के लिए सुरक्षित भी है.
रिपोर्ट खनन और सूक्ष्म उद्योग सेक्टर में व्यावसायिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और निष्पक्ष श्रम मानकों में सुधार के लिए समाधान की रूपरेखा तैयार करती है और इस उद्योग से जुड़े कम से कम 134 मिलियन लोगों की भी सेहत की बात करती है.
इसे भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 की भयानक स्थिति, हम सभी के लिए चेतावनी की घंटी होनी चाहिए : यूनीसेफ
सामूहिक रूप से ASM सेक्टर दुनिया का सबसे बड़ा खनन कार्यक्षेत्र है, जहां विश्व स्तर पर अनुमानित 44.75 मिलियन लोग काम करते हैं. वहीं, 60 प्रतिशत ASM देशों के पास इस क्षेत्र में महिला भागीदारी पर कोई डेटा प्रकाशित नहीं है. बता दें, इससे पहले दुनिया का बड़े पैमाने पर खनन उद्योग, लघु खनन उद्योग की तरह असुरक्षित बताया गया था.
सुधारात्मक राष्ट्रीय आंकड़ों के माध्यम से ASM के आर्थिक योगदान के बेहतर डेटा पर इसके राष्ट्रीय और वैश्विक विकास के मूल्य को साबित किया जा सकता है. इस क्षेत्र की अनौपचारिकता, ऐसी निरंतर समस्या जो लगभग 90 प्रतिशत ASM गतिविधि को प्रभावित करती है, दुनिया भर में खनिकों को काम करने की खतरनाक स्थितियों से अवगत कराती है.