भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को गुजरात की घटनाओं को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री मामले में बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया है. सत्ता पक्ष द्वारा लाए गए BBC के खिलाफ निंदा प्रस्ताव को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला है. इसके बावजूद पूर्ण बहुमत के साथ ये पारित हुआ. बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने सदन से बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की अनुमति मांगी थी.
BBC निंदा प्रस्ताव पारित:मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने इसे पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि BBC के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र का गला घोंटने वाला कृत्य बताया है. बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि "17 फरवरी 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर हमला करने के एकमात्र उद्देश्य से बीबीसी ने ये आपत्तिजनक डॉक्यूमेंट्री का एक भाग जारी किया था. इसमें गुजरात में साल 2002 में हुई घटनाओं को गलत तरीके से दिखाकर BBC ने भारत की न्यायिक संस्थाओं को समझौता करने वाली संस्थाओं के रूप में प्रस्तुत किया. जबकि भारत की न्यायिक व्यवस्था शीर्ष से अधीनस्थ अदालतों तक पूरी स्वतंत्रता के साथ न्याय देती है. BBC ने इस विषय पर 24 जून, 2022 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय को भी अनदेखा किया था और उसे असत्य बताया था. यह कृत्य भारत की न्यायिक अधिकारिता की सत्यनिष्ठा पर सीधा प्रहार है. बीबीसी ने खुद को अपीलीय प्राधिकरण के रूप में दिखाया और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायिक विवेक को भी पीछे छोड़ दिया. BBC की डॉक्यूमेंट्री सीधे तौर पर अदालत की अवमानना है क्योंकि उसमें अदालत के तर्कों और क्षमताओं की घोर अनदेखी की गई है."