लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने प्रदेश में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
यूपी में सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को तालाबंदी रहेगी. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार दफ्तर बंद रहेंगे. प्रदेश में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है.
उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कमिश्नर अनीता सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण प्रदेश में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है. ऐसी में अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए उद्योगों को दी जाने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से रोकी जा रही है, जिससे कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जा सके. ऐसी स्थिति में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादकों अथवा रिफिल कर्ताओं के प्लांट में उत्पादित या रिफिल किया गया ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों के लिए ही सप्लाई होगा.
प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ करें काम
निर्देश दिए गए हैं कि कोविड टेस्ट के लिए सरकारी और निजी प्रयोगशालाएं पूरी क्षमता के साथ कार्य करें. इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है. कोविड टेस्टिंग के लिए शासन स्तर पर दरें भी तय की जा चुकी हैं. जिला प्रशासन क्वॉलिटी कंट्रोल के साथ इन व्यवस्थाओं को लागू किया जाना सुनिश्चित करें.
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद
सीएम ने कहा है कि प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में ओपीडी सेवाएं स्थगित रखी जाएं. इस समय भीड़ संक्रमण को बढ़ाने वाला हो सकता है. ओपीडी सेवाओं के लिए टेलीकंसल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए. सरकारी चिकित्सालयों में केवल आपातकालीन सेवाएं ही संचालित हों. मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन 15 मई तक स्थगित रखा जाए.
लखनऊ के कई अस्पताल बन रहे हैं कोविड अस्पताल
सीएम ने कहा है कि लखनऊ के केजीएमयू, बलरामपुर चिकित्सालय और कैंसर इंस्टिट्यूट को डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालय बनाया जा रहा है. इससे कोविड मरीजों के उपचार के लिए और अच्छी सुविधा प्राप्त हो सकेगी. इसी प्रकार, एरा मेडिकल काॅलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल काॅलेज, इंटीग्रल मेडिकल काॅलेज, मेयो मेडिकल काॅलेज तथा हिन्द मेडिकल काॅलेज को पूरी तरह डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल घोषित किया गया है. यहां अतिशीघ्र सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं. आपातकालीन सेवाओं के लिए लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर का संचालन सुचारू रखा जाए.