दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : महाराष्ट्र में एक हफ्ते के लिए लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर महाराष्ट्र में एक हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. हालांकि अभी लॉकडाउन पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

By

Published : Apr 10, 2021, 8:10 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर राज्य में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में अभी लॉकडाउन पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में लॉकडाउन का फैसला रविवार को टास्क फोर्स के साथ बैठक करने के बाद लिया जा सकता है.

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लॉकडाउन के पक्ष में हैं. साथ ही एनसीपी और कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री के इस रुख का समर्थन किया है. उम्मीद है कि सोमवार से एक सप्ताह के लिए राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details