दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में लॉकडाउन : 31 जुलाई व 1 अगस्त को पूर्ण तालाबंदी - केंद्र सरकार

केरल राज्य में बढ़ते COVID-19 मामलों के कारण केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूर्ण तालाबंदी लागू की जाएगी. राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद यह निर्णय लिया गया है.

August
August

By

Published : Jul 29, 2021, 12:16 PM IST

तिरुवनंतपुरम :केरल में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच राज्य भर में सप्ताहांत में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. हाल के सरकारी आदेश में कहा गया है कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

केरल में कोरोना वायरस के देश भर के करीब 50 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. ताजा COVID-19 मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 20,000 को पार कर गई. जबकि मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. संक्रमण के ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई जबकि मौतों की संख्या 16,457 हो गई है.

यह भी पढ़ें-Corona Update : 24 घंटे में संक्रमण के 43,509 नए केस, रिकवरी दर में सुधार

केंद्र सरकार भी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल से छह सदस्यीय टीम राज्य में भेज रही है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केरल में अभी भी बड़ी संख्या में कोविड के मामले सामने आ रहे हैं. टीम कोविड प्रबंधन में राज्य के चल रहे प्रयासों में सहायता करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details