तिरुवनंतपुरम :केरल में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच राज्य भर में सप्ताहांत में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. हाल के सरकारी आदेश में कहा गया है कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
केरल में कोरोना वायरस के देश भर के करीब 50 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं. ताजा COVID-19 मामलों की संख्या लगातार दूसरे दिन 20,000 को पार कर गई. जबकि मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. संक्रमण के ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई जबकि मौतों की संख्या 16,457 हो गई है.